5 गेंदों में खत्म वनडे! कनाडा ने रचा क्रिकेट का अनोखा कारनामा
U-19 टीम कनाडा ने सिर्फ 5 गेंद में मैच, अर्जेंटीना को हराया
एजेंसी। क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि आखिरी गेंद तक नतीजा तय नहीं होता, लेकिन आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर्स के एक मुकाबले में नतीजा लगभग पहली ही गेंद से साफ हो गया। यह मैच कनाडा और अर्जेंटीना की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया, जो रिकॉर्ड समय में खत्म होकर इतिहास में दर्ज हो गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अर्जेंटीना टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कनाडाई गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 19.4 ओवर में महज़ 23 रन पर ढेर हो गई। सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और टीम की पारी में सिर्फ एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
जवाब में 24 रनों के आसान लक्ष्य को कनाडा ने तूफानी अंदाज में हासिल किया। सलामी बल्लेबाज युवराज सामरा ने 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के जड़े, जबकि दूसरे ओपनर धर्म पटेल ने 1 गेंद में 1 रन बनाया। अर्जेंटीना ने तीन रन अतिरिक्त दिए, जिससे सिर्फ 5 गेंद में जीत का लक्ष्य पूरा हो गया।
यह मुकाबला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ और चौंकाने वाले चेज़ में से एक बन गया। आमतौर पर 50 ओवर के मैच घंटों तक रोमांच बनाए रखते हैं, लेकिन यहां दर्शकों को सिर्फ शुरुआती पलों में ही नतीजा मिल गया - और बाकी का समय शायद हैरत और हंसी में बीता।

