31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 1 नवंबर को करेंगे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और 1 नवंबर को नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ भी करेंगे।
रायपुर : छत्तीसगढ़ को जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन, 1 नवंबर को वे नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे और आदिवासी संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।
इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा, कार्यक्रम के आयोजन और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम 1 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगा, जहां वे नवा रायपुर के नए विधानसभा परिसर में पौधरोपण भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए।

