1202 स्कूली छात्रों में से 12 दिल की बीमारी के संदिग्ध मिले

Aug 6, 2025 - 16:44
 0
1202 स्कूली छात्रों में से 12 दिल की बीमारी के संदिग्ध मिले
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

28 जुलाई से जिले स्कूलों में विशेष स्वास्थ्य शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

भास्कर दूत रायपुर, 6  अगस्त 2025, राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूलों के लिए दिल की बीमारी को लेकर विशेष प्रोजेक्ट धड़कन शुरू किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस अभिनव पहल के तहत अभी तक कुल 1202 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें 12 संदिग्ध (सस्पेक्टेड) मरीज चिन्हित हुए हैं। इन बच्चों को आगे की विशेष जांच एवं उपचार हेतु श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, नया रायपुर भेजा गया है, ताकि उन्हें समय पर उचित चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जा सके।
 
राजधानी रायपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान कर, उनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट धड़कन की शुरूआत  28 जुलाई 2025 से हुई है। परियोजना के तहत  विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान के समय अत्यधिक पसीना आना जैसे संभावित लक्षणों की जांच की जाती है। जिसके बाद हृदय रोग के संभावित मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज के लिए बेहतर अस्पतालों में भेजा जा रहा है। यह पहल न केवल समय रहते गंभीर बीमारी की पहचान करने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com