स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद ,स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग*
भास्कर दूत रायपुर, 27 जुलाई 2025 जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के नेतृत्व में जूनियर डॉक्टर्स के विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। पूर्व विधायक एवं मेडिकल सेल संयोजक विमल चोपड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एमबीबीएस त्रों के बॉन्ड अवधि को 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मंत्री का आभार एवं बधाई दी। साथ ही डॉक्टरों की विभिन्न समस्याओं हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा – "आप सभी हमारे बच्चे हैं और सरकार के अधीन कार्यरत हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एमबीबीएस और पीजी प्रवेश में बैंक गारंटी जैसी शर्तों का सामना करना पड़ता है। इस नियम में शीघ्र छूट दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ हीरा सिंह के अनुसार उच्च शिक्षा अध्यन के लिए ज़मीन या प्रॉपर्टी गिरवी रखने वाला नियम शिक्षा के अधिकार के हनन की श्रेणी में आता है इसलिए सरकार को यह नियम हटाना चाहिए। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह, महासचिव डॉ. अमित बंजारा सहित सभी संगठनों ने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा युवा चिकित्सा कर्मियों का मनोबल भी मजबूत होगा।
इनकी मांग - प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार की मांग करते हुए निम्नलिखित प्रमुख बिंदु रखे। जिनमें एमबीबीएस एवं पीजी छात्रों के बॉन्ड राशि तथा अवधि का तार्किक समायोजन किया जाए। पीजी बॉन्ड सेवा आदेश की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाई जाए। आयुष्मान भारत योजना में भुगतान समय पर एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए। सेवारत डॉक्टर्स के समय पर वेतनमान, वेतन विसंगति एवं नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस का निराकरण किया जाए। साथ ही, नियमित भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए हॉस्टल की कमी के संबंध में स्वास्थ्य सचिव को 8-मंजिला भवन का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसे अविलंब बनाया जाना शामिल रहा।

