शिविर , 135 बच्चों का परीक्षण कर बनाए गए यूडीआई़डी कार्ड 

Jul 30, 2025 - 22:06
Jul 30, 2025 - 22:12
 0
शिविर , 135 बच्चों का परीक्षण कर बनाए गए यूडीआई़डी कार्ड 
शिविर , 135 बच्चों का परीक्षण कर बनाए गए यूडीआई़डी कार्ड 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भास्कर दूत रायपुर, 30 जुलाई 2025 , समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायपुर के माधवराव सप्रे शाला में बुधवार को जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य एवं आकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 135 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं शैक्षणिक आकलन किया गया।
 इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ  बच्चों को दिए जाने के लिए 8 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।  शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों में मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। यह शिविर समावेशी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समय पर पहचान और सहायता प्राप्त हो सकेगी।
यूडीआई़डी कार्ड- यूडीआईडी कार्ड, या यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र है जो विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए है। यह कार्ड विकलांग व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों तक पहुंचने में मदद करता है, जैसे कि वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और रोजगार । 
कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से सहायक संचालक सीमा गौराहा, एपीसी श्यामा तिवारी, डीईओ हिमांशु भारती, डीएमसी के.एस. पटले, बीईओ धरसींवा अमित तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com