शिवसेना की त्रिशूल यात्रा में गूंजा जयघोष, हटकेश्वरनाथ को अर्पित किया त्रिशूल

Jul 29, 2025 - 16:40
 0
शिवसेना की त्रिशूल यात्रा में गूंजा जयघोष, हटकेश्वरनाथ को अर्पित किया त्रिशूल
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

लाखेनगर से महादेवघाट तक निकाली गई भव्य यात्रा  प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की गई प्रार्थना

 
रायपुर @ हर वर्ष  की तरह इस वर्ष भी शिवसेना ने धार्मिक उत्साह और आस्था के साथ त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया। यात्रा लाखेनगर चौक से शुरू होकर महादेवघाट स्थित भगवान हटकेश्वरनाथ के मंदिर तक पहुंची, जहां त्रिशूल अर्पण कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई। शिवसेना द्वारा आयोजित त्रिशूल यात्रा इस बार भी पूरे धार्मिक जोश और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। यात्रा की शुरुआत लाखेनगर चौक से हुई, जिसमें गाजे-बाजे और भगवा ध्वज के साथ शिवसैनिकों का कारवां महादेवघाट की ओर बढ़ा। वहां पहुंचकर भगवान हटकेश्वरनाथ को त्रिशूल अर्पण किया गया और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।
इस भव्य आयोजन में शिवसेना के प्रमुख कार्यकर्ता और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से मधुकर पाण्डेय, रेशम जांगड़े, राधा रमन पाण्डेय, संतोष शुक्ला, सूरज साहू, एचएन सिंह पालीवार, संजय नाग, सन्नी देशमुख, संतोष मारकंडेय, बल्लू जांगड़े, सुरेश तिवारी, हिमांशु शर्मा, आनंद तिवारी, कमलाकर यादव, नेहा तिवारी, प्रमोद साहू, हरीश यादव, ओम जंघेल, विजय नाग, दुर्गेश शर्मा, साई प्रजापति, संजू साहू, नरेन्द्र प्रजापति, सूरज गुप्ता, संजय हालदार, अमर नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

त्रिशूल यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर श्रद्धालु जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयघोष करते नजर आए। यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रही, बल्कि सामाजिक एकता और शिवसेना के जनसंपर्क का सशक्त उदाहरण भी बनी। आयोजकों ने इसे हर वर्ष भव्य रूप में जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com