विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य जाँच एवं आयुष स्वास्थ्य मेला चिरचारीखुर्द में
जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा ने क्षेत्र के जनता से शिविर का लाभ उठाने की अपील
छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम चिरचारीखुर्द में संचालक आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी(आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजनानुसार,जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 15 सितंबर दिन सोमवार को एक दिवसीय नि:शुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा/होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है,जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने छुरिया विकासखंड के सभी आमजनों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस शिविर में अनुभवी एवं योग्य चिकित्सकों द्वारा वातरोग,उदाररोग,स्त्रीरोग,चर्मरोग सहित अन्य सभी प्रकार जटिल रोगों का आयुर्वेद/होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा निदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया जाएगा । साथ ही बी. पी. जांच,शुगर जांच भी किया जावेगा। उक्त शिविर में नेत्र परीक्षण,रक्त परीक्षण के प्रकृति परीक्षण एवं काढा वितरण किया जावेगा। शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे , कर्मा भवन,ग्राम चिरचारी खुर्द मे विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा शिविर प्रभारी डॉ. अनिरुद्ध पटेल,आयोजक डॉ. शिल्पा मिश्रा भी मौजूद रहेंगे ।

