राष्ट्रीय खेल दिवस पर महिला फुटबॉल की नई लहर, युवा खिलाड़ी दिखाएगी दम
200 से अधिक बालिका खिलाड़ी दिखाएँगी दम
रायपुर। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ भिलाई के पं. स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 200 से अधिक बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। संघ के सचिव डॉ. जीडी गांधी और सहायक संयुक्त सचिव मोहनराव ने बताया कि 19 अगस्त को भिलाई में आयोजित बैठक में आयोजन की रूपरेखा अंतिम रूप दी गई। बैठक में अध्यक्ष मुसाक अली, क्लब प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी
संघ के उपाध्यक्ष और प्रेस प्रभारी मुस्ताक अली प्रधान ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और खेल दिवस पर खेल भावना को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम खेलों के प्रति युवाओं में रुचि जगाने का भी अवसर है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बालोद, डौंडी और बिलासपुर के खिलाड़ी मिलाकर कुल 200 प्रतिभागी मैदान में उतरेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन स्वरूप
प्रतिभागियों को 6 समूहों में विभाजित किया जाएगा। सुबह और शाम के सत्रों में प्रत्येक समूह को 5-5 मैच, ड्रिल आधारित खेल और मजेदार खेल करवाए जाएंगे। इसके अलावा, वॉर्म-अप, कूल-डाउन, भोजन और जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह प्रतियोगिता केवल महिला फुटबॉल को बढ़ावा नहीं देगी, बल्कि प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी अवसर प्रदान करेगी।

