भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का कराएं बिहार जैसा पुनर्निरीक्षण : अजय चंद्राकर
रायपुर @ प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाला बयान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने दिया है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा – “अगर भूपेश बघेल को कुरुद की मतदाता सूची में गड़बड़ी दिख रही है, तो यह मामला सिर्फ कुरुद तक क्यों सीमित रहे? पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण होना चाहिए।”
चंद्राकर ने जोर देते हुए कहा कि बघेल को इस मांग का समर्थन करना चाहिए। उनका कहना है – “कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी होने के नाते, आरोप लगाने से पहले बघेल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कांग्रेस खुद निर्वाचन आयोग में शपथ पत्र देकर जवाबदेही तय करे, आयोग के ईमेल का जवाब दे और बिहार की जो प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हुई है, उस पर आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराए।”
कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता पर हमला करते हुए चंद्राकर ने कहा – “कांग्रेस की स्थिति यह है कि बिहार में वह अधिकांश बूथों पर अपने बूथ स्तर एजेंट तक नियुक्त नहीं कर पाई है, क्योंकि उसकी संगठनात्मक ताकत बिखर चुकी है। सवाल यह है कि कांग्रेस इन गंभीर मुद्दों पर खामोश क्यों है? और वैधानिक प्रक्रिया का पालन करने से क्यों बच रही है?”
अंत में चंद्राकर ने सीधी चुनौती देते हुए कहा – “भूपेश बघेल इस मुद्दे पर मंच से उतरकर जनता के बीच आएं और खुलकर बताएं कि कांग्रेस इस तरह की गड़बड़ियों पर चुप क्यों है। अगर गड़बड़ी सच है, तो पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची की जांच से आखिर किसे डर लग रहा है?”

