भाजयुमो अध्यक्ष पद से रवि भगत आउट, राहुल योगराज इन
सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार से सवाल पूछना पड़ा भारी, बीजेपी ने थमाया था नोटिस
रायपुर@ छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा विस्फोटक बदलाव करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह राहुल योगराज टिकरिहा को नई कमान सौंपी गई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भगत ने सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार से डीएमएफ फंड को लेकर सवाल उठाए थे। उनकी इस पोस्ट को कांग्रेस ने सरकार पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया, जिससे पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा रवि भगत की विदाई को लेकर है, जिसने पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह सियासी हलचल तेज कर दी है। यह बदलाव न केवल संगठन की नई रणनीति का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पार्टी अनुशासन भंग करने पर सख्त रुख अपनाने से पीछे नहीं हटेगी।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सहमति से बीजेपी ने रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा था । संगठन में महिला मोर्चा की अध्यक्षता विभा अवस्थी को, ओबीसी मोर्चा की कमान अशोक साहू को, किसान मोर्चा आलोक सिंह ठाकुर को, अजा मोर्चा डॉ. सनम जांगड़े को, अजजा मोर्चा सत्यनारायण सिंह को, अल्पसंख्यक मोर्चा मखमूर इकबाल खान को सौंपी गई है।
इसके अलावा अवधेश सिंह चंदेल प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक, चुन्नीलाल साहू सह-संयोजक, हेमंत पाणिग्रही मीडिया संयोजक, मितुल कोठारी सोशल मीडिया संयोजक और सुनील पिल्लई आईटी संयोजक बनाए गए हैं। इस फेरबदल में कुल 47 नए पदाधिकारी जोड़े गए हैं।

