प्रोजेक्ट दक्ष , महिला सुपरवाइजर बन रहीं डिजीटली सशक्त

Jul 31, 2025 - 12:38
 0
प्रोजेक्ट दक्ष , महिला सुपरवाइजर बन रहीं डिजीटली सशक्त
प्रोजेक्ट दक्ष , महिला सुपरवाइजर बन रहीं डिजीटली सशक्त
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सेक्टर  सुपरवाइजरों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण


रायपुर, 31 जुलाई 2025, हम होंगे स्मार्ट कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में सतत प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले में प्रोजेक्ट दक्ष के तहत महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों को अधिक पारदर्शी, तीव्र और प्रभावी बनाना है। प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर को कंप्यूटर एवं मोबाइल के मूलभूत उपयोग, डेटा की गोपनीयता, डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन, ईमेल संचालन तथा एमएस ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण टूल्स की जानकारी दी जा रही है।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बताया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मल्टीलेवल पार्किंग स्थित बीपीओ सेंटर में मास्टर ट्रेनर्स की मदद से चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन दो पालियों में 25-25 प्रतिभागियों के बैच बनाकर ऑन-हैंड प्रैक्टिकल सेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के समापन पर मूल्यांकन किया जाएगा एवं सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com