पुलिसिंग को नई धार

Jul 30, 2025 - 18:15
 0
पुलिसिंग को नई धार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 8 युवा आईपीएस अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी, सीएसपी  के पद पर नई नियुक्तियां

प्रशिक्षण के बाद मिली फील्ड पोस्टिंग, कानून व्यवस्था सुधारने की उम्मीद

रायपुर@  प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और युवा नेतृत्व को मौका देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। गृह (पुलिस) विभाग ने 30 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए आईपीएस) के वर्ष 2021, 2022 और 2023 बैच के आठ परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पहली फील्ड पोस्टिंग दी है। इन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी हाल ही में प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और अब अस्थायी रूप से फील्ड में उतरकर सीधे जनता से जुड़ेंगे। सरकार को उम्मीद है कि नई सोच और ऊर्जा से भरपूर ये युवा अधिकारी पुलिसिंग को नई दिशा देंगे।

किसे कहां भेजा गया 

धोत्रे सुमित कुमार दत्ताहरीराव जगदलपुर , ईशु अग्रवाल  आजाद चौक, रायपुर , मयंक मिश्रा रायगढ़, हर्षित मेहर दुर्ग, राहुल बंसल सरगुजा,वैशाली जैन राजनांदगांव ,अभिषेक कुमार चतुर्वेदी धमतरी, गगन कुमार बिलासपुर में  सीएसपी  में होंगे।  यह आदेश गृह विभाग के अवर सचिव धुरसिंह ध्रुव द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।
 

नए अफसरों से क्या उम्मीदें?

पुलिस महकमा इन अधिकारियों से कानून व्यवस्था को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण में तेजी लाने और जनता से बेहतर संवाद बनाने की अपेक्षा कर रहा है। ये युवा अफसर आधुनिक तकनीक, डेटा आधारित निगरानी और सामुदायिक पुलिसिंग को प्राथमिकता देने वाले माने जाते हैं। ऐसे में आने वाले समय में इनकी भूमिका काफी अहम होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com