नई जिम्मेदारी , तुषार गुहा बने युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग के अध्यक्ष
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
भास्कर दूत 1 अगस्त 2025- भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में संगठन को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए तुषार गुहा को युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके अब तक के संगठनात्मक अनुभव और प्रतिबद्धता को देखते हुए की गई है।
तुषार गुहा पूर्व में एनएसयूआई मीडिया विभाग के प्रथम अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक रह चुके हैं। वे 2014 में अग्रसेन महाविद्यालय से छात्रसंघ का चुनाव जीतकर छात्र राजनीति में अपनी सशक्त भूमिका निभा चुके हैं।

