तीज पर्व पर बहनों को मिली सौगात : संजय सिन्हा

Aug 25, 2025 - 17:56
 0
तीज पर्व पर बहनों को मिली सौगात : संजय सिन्हा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

30 लाख की लागत से कुमरदा मे बनेगी महतारी सदन
छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कुमरदा में 30 लाख रुपए की लागत से बनेगी महतारी सदन प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय जी ने महिलाओं के सम्मान में महतारी सदन बनाने की कार्ययोजना को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी अमली जामा पहनाया है,राजनांदगांव जिले के अनेक विकासखंडों मे डॉ. रमन सिंह  विधानसभा अध्यक्ष व संतोष पांडे सांसद की अनुसंशा पर महतारी सदन निर्माण की मंजूरी मिलने पर जनपद अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया है । उन्होंने आगे बताया कि उक्त सदन को ग्रामीण महिलाओं की मांग पर योजना की शुरुवात की गई है । महिला समूह,बिहान के दीदियों को उक्त भवन के निर्माण हो जाने पर उसका सीधा लाभ मिलेगा,महतारी सदन में कई सुविधाएं होंगी । इनमें कमरा,बरामदा, हॉल,किचन और स्टोररूम शामिल है,साथ शुद्ध पेयजल के लिए ट्यूबवेल,सामुदायिक शौचालय,बाउंड्रीवाल का भी निर्माण होगा । यह 2500 वर्गफिट में इसका निर्माण किया जाना है,स्वीकृति मिलने कुमरदा क्षेत्र के महिला समूह,बिहान के दीदियों ने भी सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है ।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com