तहसीलदारों की हड़ताल से जनता परेशान
कई दिनों से चक्कर काट हारे लोग, नहीं हो रहा काम
भास्कर दूत रायपुर , 31 जुलाई 2025, प्रदेशभर में तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसकी वजह से जमीन और राजस्व से जुड़े सभी काम ठप हो गए हैं। राजधानी रायपुर के तहसील दफ्तर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है । लोग कई दिनों से दफ्तर के चक्कर काट कर परेशान हैं, लेकिन काम नहीं हो पा रहा।
तीन दिन की हड़ताल के बाद भी उनकी मांगों पर किसी भी तरह का प्रशासनिक पहल नहीं किए जाने से क्षुब्ध तहसीलदारों ने उग्र आंदोलन का फैसला लिया है। जिसके तहत अब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो चुकी है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। रायपुर तहसील ऑफिस में ही करीब 10,000 से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र से लेकर जमीन एवं अन्य दस्तावेजों की नकल निकलवाने, नाम या त्रुटि सुधार कराने और निवास प्रमाण पत्र बनवाने जैसे कामों के लिए तहसील ऑफिस जा रहे हैं। लेकिन अधिकारी हड़ताल पर होने के कारण किसी का भी काम नहीं हो रहा। वकील और पक्षकार पेशी की तारीख पता करने पहुंच रहे हैं, लेकिन आम लोगों को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
तूता में हल्ला बोल प्रदर्शन - वहीं दूसरी ओर तहसीलदार और नायब तहसीलदार 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तूता में जुटे हैं। संसाधन नहीं तो काम नहीं के नारे के साथ प्रदेश भर के तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में तहसीलदारों ने प्रशासन के विरूद्ध नारे लगाकर अपनी मांगों पर समर्थन जताते रहे।

