जीवन रक्षा : प्रोजेक्ट सुरक्षा में छात्र सीख रहे जीवन रक्षा के गुर 

Aug 22, 2025 - 15:17
 0
जीवन रक्षा : प्रोजेक्ट सुरक्षा में छात्र सीख रहे जीवन रक्षा के गुर 
जीवन रक्षा : प्रोजेक्ट सुरक्षा में छात्र सीख रहे जीवन रक्षा के गुर 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

जिले में  350 से अधिक छात्र और शिक्षक एवं 25 पंचायत सचिवों ने सीखा सीपीआर

रायपुर, 22 अगस्त,  जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्र और शिक्षकों समेत विभिन्न वर्ग के लोगों को जीवन रक्षा के तरीके बताए जा रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके। 
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांट में 105 बच्चों व शिक्षकों को प्रथम बैच में प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय बैच में स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय गनियारी तिल्दा में 150 बच्चों शिक्षकों को तथा तीसरे बैच में शासकीय हाई स्कूल घेवरा में 60 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी प्राथमिक उपचार और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के तकनीकों से अवगत कराया गया।  23 पंचायत सचिवों ने भी प्राथमिक उपचार कीट एवं सीपीआर का प्रशिक्षण हासिल किया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com