जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव 30-30 लाख का महतारी सदन का मेरे प्रयास से मिला स्विकृती

Sep 2, 2025 - 14:26
 0
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव 30-30 लाख का महतारी सदन का मेरे प्रयास से मिला स्विकृती
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

विधायक भोलाराम साहू का दावा मेरे मांग पत्र से मिला है महतारी संदन

छुरिया:- राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुमर्दा व डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहड़ व ग्राम पंचायत मोहारा, डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत अर्जुनी मे 30 लाख रुपए की राशि से सर्वसुविधायुक्त महतारी सदन का निर्माण होगा। राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव व महिलाओं की मांग पर विभिन्न कल्सटरो में महतारी सदन की मांग की गई।जिसपर प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा कुमर्दा कल्सटर में महतारी सदन के लिए स्विकृती मार्क किया गया व प्रभारी मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि धीरे-धीरे सभी कल्सटरो में महतारी सदन का निर्माण किया जायेगा। उक्त दावा जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण ने मिडिया के माध्यम से बताया महतारी सदन महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त वातावरण है।महिलाओं के शसक्तीकरण के लिए सुशासन सरकार की अभिनव पहल है।कुमर्दा अर्जुनी मोहरा मोहड़ कल्स्टर में महतारी सदन के निर्माण की स्वीकृति हुई है।

महतारी सदन का स्विकृती विधायक भोलाराम साहू का दावा सच या किरण वैष्णव का ?

जिले सहीत खुज्जी विधानसभा मे बीते दीनो मिडीया के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव द्वारा जानकारी दीया की मेरे मांग पत्र पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा महतारी संदन को का स्विकृती मिला है ।दूसरे तरफ जिले मे काग्रेंस के सबसे शक्रीय खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने भास्कर-दूत सवाद दाता छुरिया को एक भेट मे बताया मैने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महतारी सदन का मांग रखा जिस पर वे तत्काल स्विकृती प्रदान किया है ।अब सवाल उठता है महतारी सदन के स्विकृती का प्रमाण जिला पंचायत अध्यक्ष विधायक भोलाराम साहू देगे तब प्रदेश के भाजपा सरकार मे खुज्जी मे खुज्जी विधायक का दबदबा है या जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव का ये सवाल राजनीति के क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com