जिला काग्रेंस संगठन के नेता निभा रहा है विपक्ष का भूमिका पार्टी के चारो विधायक मौन?
छुरिया -छतीसगढ़ मे सरकार भाजपा का है काग्रेंस के 35 विधायक है जो पूर्व काग्रेंस सरकार के समय से काग्रेंस विधायको की सख्या दो गुना है मगर विपक्ष के भूमिका निभाने मे चंद बड़े नेताओ के छोड़ बाकी विधायक सत्ता सरकार के विरोध मे अनेक मामले है उसे जानकर भी सड़क हो या सदन आवाज नहीं उठाते है ।आम लोगों का माने तो राजनादगांव जिला मे काग्रेंस संगठन के नेताओ द्वारा सरकार के खिलाफ कोई भी मुद्दा हो विपक्ष के नाते मिडिया से लेकर सड़क पर जमकर विरोध करते है ,हाल ही मे सी टी स्क्रीन मशीन खरिदी मामले मे करोड़ो के कमिशनखोरी पर संगठन के नेता आवाज बुलंद किए हुए है वही वरिष्ठजनो का आरोप है पार्टी के चारो विधायक सी टी स्क्रीन मशीन खरिदी के घोटाले हो जनता के मूद्दो पर कभी खुलकर का सामने नही आते खामोशी अख्तियर कर लेनाआम चर्चा का विषय है ।
जिले व राजनांदगाँव शहर मे जन-जन की आवाज सुनने वाले दो महान नेता?
छतीसगढ़ मे भाजपा सत्ता पर है शहर के चंद बड़े नेता है जो लाल बत्ती लिए हुए मगर जिनके उपर आरोप है उन्हें आम जनता से कोई देना नही है उनके पास कार्यकर्ता तो दूर आम लोगों के लिए समय नही है न ही आम जनता का फोन उठाने का भी फुर्सत नही है राजनादगांव लोकसभा मे बीजेपी मे दो महान हस्ती है पहला छतीसगढ़ के पूर्व मे तीन बार के मुख्यमंत्री राजनादगांव विधानसभा के विधायक डाक्टर रमन सिह दूसरा जननेता पूर्व सांसद वर्तमान मे महापौर मधुसूदन यादव जिनकाआम लोगों से सिधा संम्पर्क है वे किसी भी समय जनता के सुख दूख या समस्या के लिए आसानी से उपलब्ध है।यही वजह है आम लोगों मे सत्ता सरकार के नेताओ के खिलाफ शहर मेआक्रोश कम है ।पूर्व मुख्यमंत्री राजनादगांव के विधायक जिनके लोकप्रियता व सज्जनता का भाजपा के लोग ही नही काग्रेंस के भी नेता कायल है ,भाजपा के वरिषठजनो के बीच चर्चा है पूर्व मुख्यमंत्री व राजनादगांव के विधायक डाक्टर रमन सीह को चंद अवसरवादी व एक युवा नेता कम व्यपारी ज्यादा है वे उन्हें घेर कर उनकेआड़ मे अनेक ऐसे कारनामे कर जाते है जो उनके पद के गरिमा के विपरीत है वरिष्ठ नेताओ का मत है ऐसा कृत्य पूर्व मुख्यमंत्री राजनादगांव के विधायक के छवि को धूमिल करने वाला खेल है एसे नेताओ को जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नही है ।वक्त रहते इन अवसरवादीयो से नेता व पार्टी दूरी नही बनाया तो भविष्य मे पार्टी व नेता के राजनीति मे उनका छवि धूमिल का वजह बन सकता है।जो भविष्य मे पार्टी के लिए बेहतर संकेत नही है।
सीटी स्क्रीन मशीन खरिदी पर कमीशनखोरी काआरोप मामले पर काग्रेंस विधायक खामोश?
हाल ही शहर कांग्रेस राजनांदगाँव के कांग्रेस नेताओं ने सिटी स्कैन मशीन खरीदी जिसका बजार मूल्य लगभग लगभग ढाई करोड़ की मशीन है उसे ग्यारह करोड़ रूपयों की राशि में खरीदी गई उक्त मशीन खरिदी मे भाजपा के एक युवा नेता द्वारा बड़े पैमाने मे कमीशनखोरी किया है उस पर खुलकर आवाज उठाया है । इस मुद्दें पर जहां कांग्रेस के जिला संगठन और प्रदेश संगठन के दोनों नेताओ ने अलग-अलग जांच की मांग कर रहे है, वही जिलें के चार काग्रेंस विधायक द्वारा इतने बड़े घोटाले व जनहित के गंभीर मामले मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदा गया सिटी स्कैन मशीन मे जमकर कमीशनखोरी व घोटाले को लेकर दमदारी सड़क से सदन तक आवाज उठानी चाहिए बजाए ये लोग खामोशी अख्तियर कर लिए है जो जनहित में नही है कार्यकर्ताओ मे इसे लेकर आक्रोश है?इससे आम जनता में इन नेताओ के लिए गलत संदेश जा रहा है? काग्रेंस के निष्ठावान कार्यकर्ताओ का आरोप तो यहां तक है काग्रेंस के विधायक सगठंन के मिटींग धरना प्रदर्शन पर भी एक दो विधायक ही दिखाई देते है उन्हें सिर्फ़ अपना निधि सी सी रोड हाईमास्क लाईट बीजेपी समर्थक सरपंच व ग्राम पंचायतो को बाटने से फूर्सत नही है ,संगठन के नेताओ द्वारा पार्टी के छोटे नेता व कार्यकर्ताओ से संगठन के किसी आयोजन पर नही पहुचने पर उन्हें नोटीस व स्पष्टीकरण मागा जाता मगर वही इन विधायको को जो पार्टी के आयोजन से दूरी बनाते है उन्हें अब तक वजह पूछा नही जाता उसे लेकर संगठन के नेताओ के लिए कार्यकर्ताओ मे आक्रोशीत है।

