जिंदा बना प्रदेश का पहला टीबी मुक्त गांव  - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायत को दिया प्रमाण पत्र

जिंदा बना प्रदेश का पहला टीबी मुक्त गांव  - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायत को दिया प्रमाण पत्र

Jul 25, 2025 - 19:23
 0
जिंदा बना प्रदेश का पहला टीबी मुक्त गांव  - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायत को दिया प्रमाण पत्र
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 25 जुलाई 2025, टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त आधार देते हुए कबीरधाम जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जिले की ग्राम पंचायत जिंदा को प्रदेश का पहला टीबी मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। इस उपलब्धि को मान्यता प्रदान करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को छत्तीसगढ़ में गंभीरता से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी जिसे पहले एक गंभीर बीमारी माना जाता था, अब आधुनिक चिकित्सा, टीकों, दवाइयों और जनसहभागिता के चलते नियंत्रण और समाप्ति की दिशा में है। कबीरधाम जिले में 84 ग्राम पंचायतों का टीबी मुक्त घोषित होना इसी सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक सक्रियता का प्रमाण है। 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम जिंदा को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गांव प्रदेश के लिए एक प्रेरणा बन गया है। ग्रामीणों की सक्रियता, सजगता और सामूहिक प्रयासों के चलते यह संभव हो सका है। यह प्रदेश ही नहीं, देश के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
कार्यक्रम में नए हितग्रहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com