जशपुर में आर्चरी अकादमी की होगी स्थापना - 20.53 करोड़ की लागत से जशपुर के पंड्रापाठ में विकसित होगा बहु-उद्देशीय परिसर

Jul 28, 2025 - 20:50
 0
जशपुर में आर्चरी अकादमी की होगी स्थापना  - 20.53 करोड़ की लागत से जशपुर के पंड्रापाठ में विकसित होगा बहु-उद्देशीय परिसर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान 

भास्कर दूत रायपुर, 27 जुलाई 2025, जशपुर जिले के पंड्रापाठ में राज्य का अत्याधुनिक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। आर्चरी अकादमी की स्थापना होगी जो कि क्षेत्र के आदिवासी युवाओं की खेल प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेल, शिक्षा और ग्रामीण विकास को एक समन्वित दृष्टिकोण के साथ जोड़कर समग्र उन्नति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंड्रापाठ (तहसील सन्ना, विकासखंड बगीचा) में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहु-उद्देशीय परिसर की स्थापना की जा रही है, जो राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त मंच प्रदान करेगा।एनटीपीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 20.53 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। परिसर में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, लघु पुस्तकालय, प्राथमिक चिकित्सा इकाई, कौशल विकास केंद्र, जैविक खेती हेतु छायादार नर्सरी का निर्माण किया जाएगा। 

बनेगा औषधीय उद्यान भी - वन औषधीय पौधरोपण के लिए परिसर में एक औषधीय उद्यान भी विकसित किया जाएगा।  जिसमें जड़ी-बूटियों और औषधीय वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए लगभग 10.27 एकड़ (लगभग 41,565 वर्गमीटर) भूमि का चयन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com