गर्रापार के कोचिया का 4 लाख चोरी पर गैन्दाटोला पुलिस का भूमिका सदिग्ध एस आई पर जब्त राशि पर हेराफेरी का लगा दाग?

Aug 25, 2025 - 18:37
 0
गर्रापार के कोचिया का 4 लाख चोरी पर गैन्दाटोला पुलिस का भूमिका सदिग्ध एस आई पर जब्त राशि पर हेराफेरी का लगा दाग?
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

बंद कमरे मे पैसा वापस कर मामले को दबा कर रफादफा करने का चल रहा  है खेल?

राजनादगांव:- गैन्दाटोला थाना के ग्राम गर्रापार मे एक धान कोचिया के वाहन से उसी गांव के एक व्यक्ति जो वाहन पर मौजूद था लगभग चार लाख रूपये से भरा बैग पार कर दीया मामले पर पिड़ीत पक्ष गैन्दटोला पुलिस थाने पर चोरी का शिकायत दर्ज किया त्ताकाल गैन्दाटोला टी आई द्वारा एस आई खुटे को मामले पर जांच अधिकारी बनाया गया सूत्रो से जानकारी है उसकू बाद एस आई खुटे द्वारा तफतीस चालू किया जांच के दौरान उन्हें आरोपी के घर से लगभग चार लाख से भरा बैग मिला जिसे वे थाने लेकरआए गर्रापार के ग्रामीण व धान कोचीया के बताए अनुसार गैन्दाटोला पुलिस से राशि जब्त होने का उन्हें जानकारी मिला तब वे सभी लोग गैन्दाटोला थाना पहुचे जहा जब्त राशि को एस आई जो जांचअधिकारी थे वे जब्त राशि उनके सामने गिनती करना छोड़ थाने के उपर कमरे मे गिनती करने ले गए राशि गिनती करने के बाद एस आई खुटे द्वारा कुल बरामद राशि मे एक लाख उन्यासी हजार बरामद बताया गया 

गर्रापार धान कोचीया व ग्रामीणो ने क्षेत्र के काग्रेंस नेता चुम्मन साहू का लिया सहयोग 

गर्रापार का पिड़ीत ग्रामीण काग्रेंस  नेता चुम्मन साहू के पास पहुचे वे उन्हें साथ लेकर एस पी आफीस राजनादगांव मे पहुचकर संपूर्ण घटना का तथ्यो सहीत एडीसनल एस पी अनूराग शर्मा राजनादगांव को लिखीत मे शिकायत कर जानकारी दिया उन्होने ने मामले को गभ्भीरता से लेते हुए तुरुत जांच कमेटी बनाया और जांच चालू हुआ विश्वस सूत्रो से जानकारी है गैन्दाटोला थाने के जांच अधिकारी व पुलिस अमला को जब जांच के दौरान पता चला की राशि को गिनती के समय उनके ही एस आई द्वारा गड़बड़ी कर दिया गया तब वे खाकी वर्दी को दागदार होने व विभागीय कार्यवाही से बचाने गैन्दाटोला पुलिस अमला द्वारा धान कोचिया को समझा बुझाकर  उनके जब्त राशि मे जितना राशि गिनती के दौरान गड़ब़ड़ी करने से कम किया गया था उसे पुलिस अमला के सहययोग से पूरा कर मामले पर पर्दा डालने का खेल खेला गया है जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय व पुलिस विभाग के भूमिका पर सवाल खड़ा कर दीया है क्या आम आदमी चोरी करता जब्त राशि मे हेराफेरी करता और मामला पुलिस के थाने मे आता तब वे कार्यवाही कर उसे जेल भेजते या राशि जमा कराकर उसे बेदाग साबीत करते ऐसे अनेक सवाल है जो पुलिस विभाग के लिए चिन्ता का विषय है।

गैन्दाटोला थाना मे पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब काग्रेंस नेत्री के मध्यस्ता लेनदेन कर मामला रफादफा?

राजनादगांव जिला मे ग्राम पंचायत गैन्दाटोला मे पुलिस थाना है जहा खाद के कालाबजारी, कट्टीपार,अवैध शराब के करोबार को लेकर हमेशा सुर्खियो मे रहता है । सूत्रो से जानकारी है विगत दीनो ग्राम बेलरगोदी के एक कपड़ा व्यपारी के वाहन वेगनआर कार मे व्यसायी द्वारा कपड़ा बेचने के आड़ मे लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार करता आ रहा है बताया जाता है, गैन्दाटोला पुलिस द्वारा सर्चिगं के दौरान उक्त वाहन को पकड़ा कर थाना लाया गया था सूत्रो से खबर है मामले का जानकारी छुरिया क्षेत्र की एक काग्रेंस नेत्री को लगते ही उन्होने पुलिस कर्मी व शराब कोचीया बीच सेटींग कराकर मामले को रफादफा करवाया दिया बहरहाल इस तरह के घटना से अवैध करोबार करने वालो का हौसला बुलंद होता है और सत्तादल के नेता व पुलिस विभाग के भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है इस तरह के कृत्य से क्षेत्र मे शासन प्रसासन का छवि भी धूमिल हो रहा है।जो सत्ता सररकार मे बैठे लोगो के लिए चिन्ता का विषय है।

गृहमंत्री के आश्ववासन के बाद कार्यवाही सून्य नेता कार्यकर्ताओ मे निराशा

प्रभारी मंत्री के राजनादगांव आगमन पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओ ने समीक्षा मिटींग के दौरान क्षेत्र के घटना व पुलिस के निशक्रीयता से उन्हें अवगत कराया था सूत्रो से जानकारी है छुरिया क्षेत्र  भाजपा के धाकड़ नेता चन्द्रीका ढड़सेना एम डी ठाकुर हिरेन्द्र साहू ने प्रदेश के गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष प्रदेश मे सत्ता सरकार होने के बाद यहा नेता किस तरह से असहाय महसूस कर रहे है। अफसरशाही किस तरह से हावी है पुलिस के निक्कमेपन व क्षेत्र मे हुए अनेक घटनाओं के बारे मे सिलसिलेवार जानकारी दीया पुलिस कार्यवाही सून्य है सत्तादल के नेता जनता के सामने लाजवाब व मजबूर है मंत्री द्वारा सारे मामले को ध्यान पूर्वक सूना जांच का आश्ववासन के बाद मामला पर एक भी कार्यवाही जांच नही होना से नेता व कार्यकर्ताओ मे निराशा देखा जा रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com