गणेश उत्सव की धूम, अलग-अलग समितियों ने सजाई प्रतिमाएं
लड्डू गोपाल के रूप में भगवान गणपति की प्रतिमा विराजित
रायपुर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गणेश उत्सव समितियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक और भव्य पंडाल सजाने में लगी हैं। इस बार भी भक्तजन बड़े उत्साह के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे। अश्वनी नगर में श्री शिवाय गणेश मित्र मंडल, अश्वासनी नगर गणेश उत्सव समिति और सुंदर नगर रोड की जय भोले गणेशोत्सव समिति ने रंग-बिरंगे पंडालों में गणपति प्रतिमाएं स्थापित की हैं। बूढ़ेश्वर चौक में जय भोले समिति, लाखे नगर चौक में जागृति युवा गणेशोत्सव समिति और लोहार चौक में नवरत्न मंडल गणेशोत्सव समिति ने अपने पंडाल सजाए हैं।
लाखे नगर में लाखे नगर युवा संघ गणेश उत्सव समिति ने भी भक्तों के लिए आकर्षक कार्यक्रमों की योजना बनाई है। बुढ़ापारा स्थित श्री शिव मंदिर गणेश उत्सव समिति ने पारंपरिक झांकियों और सजावट के साथ भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की तैयारी की है। इस बार विशेष रूप से श्री अष्टविनायक परिवार ने लड्डू गोपाल के रूप में भगवान गणपति की प्रतिमा विराजित की है। मठपारा स्थित श्री दूधाधारी मंदिर मार्ग पर यह परिवार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। समितियों ने सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा और साफ-सफाई के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो। स्थानीय लोगों ने भी उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की योजना बनाई है। इस बार का गणेशोत्सव शहर में एक अलग ही उत्साह और श्रद्धा का माहौल बनाएगा।

