क्रेडा की मासिक समीक्षा बैठक कार्यों में तेजी, पारदर्शिता और जवाबदेही पर ज़ोर
प्रदेश में कार्यशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए क्रेडा प्रतिबद्ध : अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी
रायपुर @ छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) के सभागार में हुई मासिक समीक्षा बैठक में क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और सीईओ राजेश सिंह राणा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समय-सीमा में, गुणवत्ता के साथ और पूरी पारदर्शिता से पूरा करें। बैठक में राज्यभर के जिला व जोनल कार्यालयों के अधिकारी शामिल हुए।
ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर योजनाओं की समीक्षा
बैठक में बताया गया कि क्रेडा की योजनाएं सीधे तौर पर ग्रामीण विकास से जुड़ी हैं। इनमें सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई, ड्यूल पंप से पेयजल आपूर्ति, और सोलर हाई मास्ट लाइट्स से रात्रिकालीन रोशनी की व्यवस्था शामिल है। अध्यक्ष व सीईओ ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन हेतु हर माह प्रगति की समीक्षा की जा रही है। मैदानी कठिनाइयों को दूर करने और शासन स्तर पर समन्वय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
सौर सुजला योजना फेस-9 पर विशेष ज़ोर
बैठक में सौर सुजला योजना फेस-9 की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलावार लक्ष्य तय करते हुए संयंत्र स्थापना में आ रही समस्याओं को समझने के लिए प्रत्येक जिले के अधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की गई। अवशेष लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संयंत्र स्थापनाकर्ताओं को आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा गया।
जल जीवन मिशन में कार्यशीलता की समीक्षा
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाए गए सोलर संयंत्रों की स्थिति पर भी गहन चर्चा हुई। संयंत्रों की वारंटी, मरम्मत, और सामग्री उपलब्धता की समीक्षा की गई। सीईओ राणा ने कहा – “जनता को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने निर्देश दिए कि वारंटी के भीतर मरम्मत न होने की स्थिति में सुरक्षा निधि से तत्काल मरम्मत कराई जाए, और वारंटी के बाहर जिलों से समन्वय कर फंड की व्यवस्था की जाए।
सोलर पावर प्लांट स्थापना के प्रयास तेज
बैठक में चल रही सोलर पावर प्लांट परियोजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों और विभागों से संवाद कर संयंत्रों की मांग पर सर्वेक्षण एवं बजट स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी ने बताया कि नवा रायपुर को सोलर सिटी बनाने के प्रयास तेज किए गए हैं। इसके लिए अटल नगर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण से सहमति प्राप्त की गई है। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों, आदिवासी आश्रम/छात्रावासों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव राज्य व केंद्र शासन को भेजे गए हैं।
सीईओ राणा का संदेश: इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, सेवा हमारा लक्ष्य
सीईओ राजेश सिंह राणा ने कहा – “क्रेडा सिर्फ संयंत्र लगाने वाली संस्था नहीं है, बल्कि संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी हमारी है। हमारा लक्ष्य जनविश्वास की स्थापना है।” उन्होंने अधिकारियों से नवाचार के जरिए सतत सेवा और ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में मजबूत पहल करने को कहा।

