कमलीश्वरन के शतक से पांडेचेरी की जीत

Aug 14, 2025 - 13:45
 0
कमलीश्वरन के शतक से पांडेचेरी की जीत
कमलीश्वरन के शतक से पांडेचेरी की जीत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

मेंस सीनियर इंटर स्टेट वनडे अभ्यास मैच में छत्तीसगढ़ 5 विकेट से हारा

रायपुर/ पांडेचेरी @ मेंस सीनियर इंटर स्टेट वनडे अभ्यास मैच 2024-25 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पांडेचेरी ने छत्तीसगढ़ को 5 विकेट से हराया। कमलीश्वरन के नाबाद शतक और कृष्णा दत्त पांडेय की घातक गेंदबाजी इस जीत के हीरो रहे।

मैच का हाल

पांडेचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। छत्तीसगढ़ ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन बनाए। सानिध्य हुरकत (67), प्रतिक यादव (60), इयान कॉस्टर (40) और आनंद राव (40) ने अहम योगदान दिया। पांडेचेरी के कृष्णा दत्त पांडेय ने 10 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि सागर प्रकाश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडेचेरी ने शानदार शुरुआत की और कमलीश्वरन के नाबाद 116 रन (112 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) और वेदांत के 66 रनों की बदौलत 47.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ के मोहम्मद इरफान ने 2 विकेट लिए।

मैच हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ की पारी:

सानिध्य हुरकत – 67 रन (85 गेंद, 7 चौके)

प्रतिक यादव – 60 रन (78 गेंद, 5 चौके)

इयान कॉस्टर – 40 रन

आनंद राव – 40 रन

पांडेचेरी की गेंदबाजी:

कृष्णा दत्त पांडेय – 5/48 (10 ओवर)

सागर प्रकाश – 2/52 (9 ओवर)

पांडेचेरी की पारी:

कमलीश्वरन – 116* रन (112 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के)

वेदांत – 66 रन (75 गेंद, 6 चौके)

छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी:

मोहम्मद इरफान – 2/55 (9 ओवर)

स्कोरकार्ड

छत्तीसगढ़ – 308/8 (50 ओवर)
सानिध्य हुरकत 67, प्रतिक यादव 60, इयान कॉस्टर 40, आनंद राव 40
कृष्णा दत्त पांडेय 5/48, सागर प्रकाश 2/52

पांडेचेरी – 312/5 (47.4 ओवर)
कमलीश्वरन 116*, वेदांत 66
मोहम्मद इरफान 2/55

परिणाम: पांडेचेरी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com