एसीबी - ईओडब्लू में तीन पुलिस अधिकारियों की नई तैनाती
गृह विभाग के निर्देश पर एसीबी - ईओडब्लू में शामिल होंगे अधिकारी
रायपुर @ छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों को एसीबी और ईओडब्लू में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्णय लिया है। इनमें एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन शामिल हैं। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य में भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों की जांच को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सरकार ने तीन अनुभवी पुलिस अधिकारियों को एसीबी - ईओडब्लू में नियुक्त किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की तीसरी वाहिनी में पदस्थ एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन को अब विशेष रूप से एसीबी - ईओडब्लू में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं देने का जिम्मा सौंपा गया है।
गृह विभाग से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये तीनों अधिकारी अब भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराध से जुड़ी गंभीर जांचों में मदद करेंगे। शासन का मानना है कि इस तरह की नियुक्तियों से इन संवेदनशील मामलों की जांच में तेजी और पारदर्शिता आएगी। ब्यूरो और संगठन दोनों राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार, घोटालों और आर्थिक अपराधों की जांच करते हैं। इसलिए इन इकाइयों में अनुभवी और दक्ष अधिकारियों की आवश्यकता होती है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों की नियुक्ति से जांच की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।

