एशिया कप 2025 | टीम चयन पर बवाल, बीसीसीआई पर सवालों की बौछार

Aug 20, 2025 - 12:00
Aug 20, 2025 - 12:03
 0
एशिया कप 2025 | टीम चयन पर बवाल, बीसीसीआई पर सवालों की बौछार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अश्विन-नायर ने बोला करारा हमला; कई इन-फॉर्म खिलाड़ी बाहर

एजेंसी। यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तानी शुभमन गिल को दी गई है। जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद वापसी हुई है, लेकिन इस स्क्वॉड ने जितनी खुशी दी है उससे कहीं अधिक नाराज़गी भी पैदा की है। सबसे बड़ा विवाद उन खिलाड़ियों को लेकर है, जिन्हें बेहतरीन फॉर्म के बावजूद नज़रअंदाज कर दिया गया।
नतीजा साफ है- चयन का पैमाना सिर्फ प्रदर्शन नहीं रहा। सवाल उठना लाज़िमी है कि जब फॉर्म और मेहनत से भी रास्ता नहीं खुलता, तो खिलाड़ी आखिर किस दरवाज़े पर दस्तक दें?

अश्विन का तीखा सवाल

वरिष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चैनल पर सीधा पूछा: “श्रेयस की गलती आखिर क्या है? उसने आईपीएल में कप्तानी करते हुए कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई, पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया और बुमराह-रबाडा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। फिर भी उसे बाहर कर दिया गया।”
जायसवाल को लेकर भी अश्विन ने कहा, “जब आपके पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर जायसवाल है, तो फिर उन्हें रिजर्व में डालना खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है।”

अभिषेक नायर की नाराजगी

भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा: “श्रेयस का नाम 20 खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं होना बताता है कि चयनकर्ता अब उन्हें टी20 क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं मानते। यह खिलाड़ियों के मनोबल को तोड़ने वाला फैसला है।”

जिन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज किया गया

श्रेयस अय्यर – पिछले दो साल में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए, टीमों को फाइनल और ट्रॉफी दिलाई, फिर भी चयन से बाहर।
यशस्वी जायसवाल – आईपीएल 2025 में 559 रन, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चमके, लेकिन एशिया कप में सिर्फ रिजर्व लिस्ट में जगह।
वाशिंगटन सुंदर – गेंद और बल्ले दोनों से योगदान करने वाला ऑलराउंडर, लेकिन संतुलन के नाम पर बाहर।
युजवेंद्र चहल – पिछले दो सीज़न में 34 विकेट लेने के बावजूद लगातार अनदेखी, उम्र का बहाना?
मोहम्मद सिराज – 2023 एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेकर हीरो बने, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन, फिर भी टीम से बाहर।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com