आयुष्मान भारत योजना

Aug 4, 2025 - 12:40
 0
आयुष्मान भारत योजना
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

उपचार के मामलों में चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़

78 लाख से अधिक  लोगों का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज

रायपुर,3 अगस्त 2025,  छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के सफल क्रियान्वयन में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश भर में उपचार प्रदान करने के मामलों में चौथा स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता राज्य सरकार की समावेशी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए।

राज्य सरकार ने एबी-पीएमजेएवाई को छत्तीसगढ़ की अपनी दो विशेष योजनाओं  शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के साथ प्रभावी रूप से समन्वित किया है। इस एकीकृत व्यवस्था से अधिकतम लाभार्थियों को नगद रहित इलाज की सुविधा मिल रही है। अब तक 78 लाख से अधिक लोगों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ उठा चुके हैं। 

वय मित्र जिला’ - वरिष्ठ नागरिकों की वय वंदन योजना के तहत अब तक 4.5 लाख से अधिक वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत राज्य में 48 प्रतिशत राशन कार्ड धारक बने हैं जिनका लाभ वृद्धजनों को मिल रहा है। विशेष प्रयास के तहत 6 जिलों को ‘वय मित्र जिला’ के रूप में चिह्नित कर राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बना रही है।

कई तरह की सेवाएं - स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन को प्रोत्साहित करने आशा कार्यकर्ता, ग्राम सभाएं, शहरी स्वास्थ्य मंच, वृद्धाश्रमों और आवासीय कॉलोनियों के लोगों का कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। साथ ही, 104 कॉल सेंटर के माध्यम से निरंतर संपर्क और सेवा सुविधा दी जा रही है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com