"अनुभव" बन रहा परीक्षार्थियों के लिए वरदान ,मिल रही सीख

Sep 2, 2025 - 09:18
Sep 2, 2025 - 09:19
 0
"अनुभव" बन रहा परीक्षार्थियों के लिए वरदान ,मिल रही सीख
"अनुभव" बन रहा परीक्षार्थियों के लिए वरदान ,मिल रही सीख
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 1 सितंबर, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन के साथ ही विशेष टिप्स देने के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा अनुभव कार्यक्रम शुरू किया गया है। अभिनव पहल “प्रोजेक्ट अनुभव” की श्रृंखला में योग भवन, फुंडहर (एयरपोर्ट रोड) में दूसरी कक्षा आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, आरंग दिनेश शर्मा द्वारा हिंदी विषय पर व्याख्यान दिया गया। श्री शर्मा ने न सिर्फ विषयवस्तु को विस्तारपूर्वक समझाया, बल्कि विद्यार्थियों से अपने प्रशासनिक अनुभव भी साझा किए, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ सेवाओं की कार्यप्रणाली को समझने का भी अवसर मिला।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से क्लास से जुड़े और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन कक्षा में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट अनुभव की पहली कक्षा स्वयं कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा ली गई थी, जिसके उपरांत विद्यार्थियों का एक प्रारंभिक टेस्ट भी आयोजित किया गया था।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com