हवेचूर में पादरियों के प्रवेश पर रोक, धर्मांतरण विवाद के बाद लगा बोर्ड

Aug 14, 2025 - 20:34
 0
हवेचूर में पादरियों के प्रवेश पर रोक, धर्मांतरण विवाद के बाद लगा बोर्ड
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर @ अंतागढ़ क्षेत्र के ताडोकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हवेचूर में पादरियों के प्रवेश पर रोक लगाने वाला बोर्ड लगाया गया है। यह निर्णय हाल ही में हुए विवाद के बाद लिया गया है, जिसमें गांव के ईसाई धर्मावलंबियों और आदिवासी समाज के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी।

गांव के बुजुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मूल आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं को बचाने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया है। उनका मानना है कि लगातार हो रहे धर्मांतरण से आदिवासी समाज की जड़ों पर असर पड़ रहा है और युवा पीढ़ी अपनी पारंपरिक पहचान से दूर हो सकती है।

गांव में लगाया गया बोर्ड साफ तौर पर पादरियों और मिशनरियों को प्रवेश निषेध की चेतावनी देता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि धर्मांतरण को लेकर लंबे समय से असंतोष पनप रहा था, जो  विवाद के बाद खुलकर सामने आया। अब ग्रामवासियों का उद्देश्य है कि बाहरी हस्तक्षेप से दूर रहकर अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को संरक्षित किया जाए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com