स्वच्छता निरीक्षण .......
होटलों की व्यवस्थाओं पर निगम की सख्ती, अब मुफ्त शुद्ध जल देना होगा अनिवार्य
- टीम प्रहरी ने सरोवर पोर्टिको होटल का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व कचरा प्रबंधन में पाई खामियां, निगम ने जारी किया नोटिस
रायपुर। राजधानी में होटल और रेस्टोरेंट्स की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम एक्शन मोड में है। मंगलवार को टाटीबंध स्थित होटल सरोवर पोर्टिको का टीम प्रहरी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल में सूखा-गीला कचरा पृथक न किया जाना और कम्पोस्ट पीट की अनुपस्थिति जैसी कई खामियां सामने आईं। नगर निगम की ओर से होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। निरीक्षण टीम में नगर निवेश उड़नदस्ता, जोन-8 की नगर निवेश टीम, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
कचरा पृथक्करण नहीं, कम्पोस्ट पीट गायब
निरीक्षण के दौरान गुमास्ता लाइसेंस, खाद्य लाइसेंस, किचन की स्वच्छता, श्रमिकों की सफाई व्यवस्था और गैस उपयोग आदि बिंदुओं पर होटल को सही पाया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि होटल में घरेलू सिलेंडर का उपयोग नहीं हो रहा है। हालांकि सफाई के मामले में खामी सामने आई। होटल द्वारा सूखा और गीला कचरा अलग-अलग नहीं किया जा रहा था। इसके साथ ही कम्पोस्ट पीट की कोई व्यवस्था नहीं मिली। निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक ने मौके पर ही होटल संचालक को नोटिस देकर जल्द से जल्द सुधार लाने को कहा।
हर होटल में अब मुफ्त शुद्ध पेयजल देना अनिवार्य
वहीं दूसरी ओर, राज्य शासन के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में "वॉटर फॉर ऑल - निःशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार" अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे और खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने ग्राहकों को गैर बोतलबंद शुद्ध पेयजल मुफ्त में उपलब्ध कराना होगा। बोतलबंद पानी केवल तभी परोसा जा सकता है जब ग्राहक स्वयं इसकी मांग करे। इस अभियान के तहत निगम की नगर निवेश टीमें जनजागरूकता फैलाने के लिए प्रतिष्ठानों में स्टीकर भी चिपका रही हैं। मंगलवार को बैजनाथपारा के होटल हैदराबाद, होटल नूरजहा, नूरजहा प्राइम, और मालवीय रोड स्थित होटल मद्रासी सहित अन्य प्रतिष्ठानों में स्टीकर लगाए गए।
शिकायत के लिए कॉल सेंटर नंबर जारी
यदि किसी होटल या रेस्टोरेंट में मुफ्त पेयजल की व्यवस्था न मिले तो नागरिक रायपुर जिला कॉल सेंटर के नंबर 9977225564 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के स्वास्थ्य और हक को प्राथमिकता देना है।

