सहायक प्राध्यापक भर्ती को लेकर युवाओं की मांग तेज: 2169 पदों पर भर्ती और उम्र सीमा में छूट की उठी आवाज.
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक भर्ती को लेकर NET, SET और PhD धारक युवाओं ने 2169 पदों पर भर्ती और एक बार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष करने की मांग की है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमितता के लिए परीक्षा कैलेंडर की भी अपील की गई है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक भर्ती को लेकर NET, SET और PhD योग्यताधारी युवाओं की मांग अब तेज़ हो गई है। हाल ही में प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा विभाग से मुलाकात कर 625 के बजाय कम से कम 2169 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करने और अधिकतम उम्र सीमा 45 से बढ़ाकर 50 वर्ष करने की मांग की है।
युवाओं का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग से सूचना के अधिकार (RTI) और वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार, राज्य में लगभग 2500 सहायक प्राध्यापक पद रिक्त हैं। इनमें से कई पदों पर प्रोफेसर प्रमोशन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे रिक्तियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
लंबे समय से नहीं हुई भर्ती, बढ़ी बेरोजगारी
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 वर्षों में केवल तीन बार – 2009, 2014 और 2019 में ही सहायक प्राध्यापक की भर्ती हुई है। इसके चलते NET, SET और PhD धारक हजारों युवा उम्र सीमा पार कर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
वर्ष 2019 में हुई भर्ती में भी व्यापक गड़बड़ियों का आरोप लगा, जिसके चलते परीक्षा को लेकर युवाओं में असंतोष बढ़ा। परीक्षा की CBI जांच अभी भी जारी है, और कई योग्य अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए थे।
उम्र सीमा में सिर्फ एक बार छूट देने की मांग
प्रतिनिधियों ने आग्रह किया है कि भर्ती में सिर्फ एक बार के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी जाए ताकि वे युवा जो अब तक अवसर से वंचित रहे, उन्हें एक बार फिर अवसर मिल सके।
युवाओं का कहना है कि यह फैसला उनके भविष्य को नई दिशा देगा और शैक्षणिक योग्यता का उचित उपयोग हो सकेगा।
विषयवार सीमित पदों से बढ़ रही चिंता
हाल ही में घोषित 625 पदों की भर्ती को लेकर भी अभ्यर्थियों में चिंता है। उनका कहना है कि आरक्षण वर्गीकरण और विषयवार विभाजन के कारण कई विषयों में पदों की संख्या बहुत सीमित या शून्य रह जाएगी, जिससे हजारों युवाओं को फिर से निराशा हाथ लगेगी।
परीक्षा के लिए स्थायी कैलेंडर की मांग
युवाओं ने मांग की है कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए एक निश्चित वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी हो। अब तक एक कार्यकाल में एक ही बार भर्ती होने के कारण तैयारी कर रहे युवाओं को वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ के NET, SET और PhD योग्यताधारी युवाओं ने सरकार से मांग की है कि वादा अनुसार 2169 पदों पर सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित की जाए। इसके साथ ही एक बार के लिए उम्र सीमा में 50 वर्ष तक की छूट और नियमित भर्ती के लिए परीक्षा कैलेंडर बनाया जाए, ताकि युवाओं के भविष्य को एक नई दिशा मिल सके।

