शेयर मार्केट 29 जुलाई: कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
वैश्विक सुस्ती और विदेशी बिकवाली से दबाव
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स लगभग 100 अंक गिरकर 80,780 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 35 अंक लुढ़ककर 24,700 के नीचे पहुंच गया। वैश्विक बाजारों की सुस्ती, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने दबाव डाला।
कारोबार के दौरान टीसीएस, इंफोसिस, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सन फार्मा, रिलायंस, कोटक महिंद्रा और ट्रेंट में मामूली तेजी देखी गई। निफ्टी डिफेंस में 1.6% और आईटी में 0.57% की गिरावट दर्ज हुई।
वैश्विक स्तर पर MSCI एशिया‑प्रशांत इंडेक्स 0.68% गिरा, जबकि जापान का निक्केई 0.78% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02% नीचे रहा। विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों की नजर इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों और आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी।

