शहर को गार्बेज फ्री बनाए रखने कड़ी निगरानी शुरू, जोन 2, 3, 5 में सफाई व्यवस्था की हुई समीक्षा
अपर आयुक्त ने कहा – कहीं भी नहीं दिखना चाहिए कचरा, हर घर से हो डोर टू डोर कलेक्शन
रायपुर@ देश का सबसे स्वच्छ और गार्बेज फ्री शहर बनाए रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। महापौर, आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जोन 2, 3 और 5 में सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय ने जोन 2, 3 और 5 में सफाई कार्य की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में जोन कमिश्नर, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और रामकी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कचरा दिखाई नहीं देना चाहिए। छत्तीसगढ़ का पहला 7-स्टार गार्बेज फ्री शहर है और इस पहचान को बनाए रखने के लिए सभी 70 वार्डों में नियमित और 100% डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। बैठक में खास तौर पर यह सवाल उठाया गया कि अगर रामकी कंपनी प्रतिदिन कचरा उठा रही है, तो फिर सड़कों पर कचरा क्यों दिख रहा है? अधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई सुपरवाइजर खुद मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी घर या परिसर कचरा कलेक्शन से छूट न जाए। साथ ही, सफाई ठेकेदारों और कामगारों की उपस्थिति पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए, ताकि हर वार्ड में पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहें और सफाई व्यवस्था में कोई चूक न हो। यदि व्यवस्था में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

