‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ बिलासपुर में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय विशाल रैली आमसभा आज

Sep 8, 2025 - 17:57
 0
‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ बिलासपुर में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय विशाल रैली आमसभा आज
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी होंगे शामिल

रायपुर, 8 सितंबर, ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान’’ के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर के मुंगेली नाका में कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय विशाल रैली और आमसभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के सभी नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा आम नागरिक शामिल होंगे।

कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की चुनावी प्रणाली विशेष कर मतदाता सूची की गड़बड़ियों के जो साक्ष्य प्रस्तुत किया है वह गंभीर है तथा देश के चुनाव प्रणाली में निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। देश के लोकतंत्र और चुनावी प्रणाली को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा उठाये गये सवालों की गहन जांच हो और पूरे प्रकरण में जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। पिछले कुछ वर्षों से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद वोटों की चोरी का संदेह यकीन में बदल गया। महाराष्ट्र में 5 साल के मुकाबले सिर्फ 5 माह में ज्यादा वोटर्स जोड़े गये वहां पर मतदाताओं की संख्या राज्य की वयस्क आबादी से भी ज्यादा है। यही नहीं महाराष्ट्र के चुनावों में शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में अचानक जबर्दस्त उछाल आ गया था। महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी को इंडिया गठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनेकों बार उठाया, चुनाव आयोग को चार चिट्ठियां भी लिखी, चुनाव आयोग ने गोलमटोल जवाब दिया।

उन्होंने कहा चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल वोटर लिस्ट राजनैतिक दलों को इंकार क्यों किया जा रहा, यह भी संदिग्ध है। चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज की उपलब्धता के कानून भी बदल दिया। चुनाव आयोग का आचरण ही बड़ी मिस्ट्री बन गया है। जनता को पूरी चुनाव प्रणालि को जानने का पूरा अधिकार है तथा चुनाव से संबंधित कोई रिकार्ड कानून मिटाया नहीं जा सकता।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com