वैष्णो देवी ट्रैक पर हादसा: लैंडस्लाइड में 31 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता

Aug 27, 2025 - 12:18
Aug 27, 2025 - 12:40
 0
वैष्णो देवी ट्रैक पर हादसा: लैंडस्लाइड में 31 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भारी बारिश से मचा हाहाकार, यात्रा स्थगित; रेल सेवाएँ प्रभावित, रेस्क्यू में सेना व NDRF जुटी

एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम में मंगलवार को हुए भीषण लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी। अर्धकुमारी मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार सुबह 31 हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु अब भी लापता हैं। प्रशासन ने बताया कि अब तक 23 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
हादसा मंगलवार दोपहर तीन बजे उस समय हुआ जब भारी बारिश के बीच अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा नीचे आ गिरा। देखते ही देखते ट्रैक का टिनशेड और रेलिंग टूट गई और श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। चश्मदीदों का कहना है कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
एक श्रद्धालु ने बताया कि पूरा परिवार उसके साथ था, लेकिन चट्टान गिरने से बच्चे और पत्नी लापता हो गए। वहीं एक महिला श्रद्धालु ने रोते हुए कहा कि माता के दर्शन करने आई थी, लेकिन तीनों बच्चे हादसे में दब गए। पंजाब की श्रद्धालु किरण ने बताया कि पत्थर गिरते देख किसी तरह सुरक्षित जगह भागी, लेकिन घायल हो गई।
हादसे के बाद यात्रा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सेना, NDRF व स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं।

जम्मू में बारिश का कहर
पिछले 24 घंटे में जम्मू क्षेत्र में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई। महज 6 घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश ने शहर को बाढ़ जैसी स्थिति में ला दिया। झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है और दक्षिण कश्मीर में बाढ़ अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नॉर्दर्न रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कटरा रूट की 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि कटरा-श्रीनगर रेल सेवा फिलहाल जारी है।

राहत और बचाव
प्रशासन ने अब तक जम्मू जिले से करीब 3500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। रिलीफ कैंप और बचाव शिविर बनाए गए हैं। सेना ने इलाके को तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग टीमें राहत कार्यों में लगा दी हैं।
हादसे ने श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। भारी बारिश के चलते हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com