विधायक को उतरना पड़ा जलभराव क्षेत्र में, रहवासियों को मिला राहत का आश्वासन

Jul 28, 2025 - 21:23
 0
विधायक को उतरना पड़ा जलभराव क्षेत्र में, रहवासियों को मिला राहत का आश्वासन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

कविता नगर और गीतांजलि नगर में बनेगा नया नाला, आपदा मद से मिलेगा फंड

रायपुर। बारिश के बाद जलभराव से परेशान कविता नगर और गीतांजलि नगर के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए  विधायक   पुरंदर मिश्रा को खुद पानी भरे क्षेत्र में उतरना पड़ा। सोमवार को उन्होंने  निगम आयुक्त विश्वदीप, वार्ड पार्षद प्रदीप वर्मा और ज़ोन 3 के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर मौजूद रहवासियों ने बताया कि हर साल बारिश में इलाके में पानी भर जाता है, जिससे घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान होता है। इसे देखते हुए विधायक ने भरोसा दिलाया कि राज्य आपदा प्रबंधन निधि से शीघ्र ही नया नाला स्वीकृत कराया जाएगा ताकि जल निकासी की स्थायी व्यवस्था हो सके।

निरीक्षण के दौरान ज़ोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता  सुशील मोडेस्टस और सहायक अभियंता  नरेश साहू भी उपस्थित थे। आयुक्त  विश्वदीप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नया नाला निर्माण का प्रस्ताव प्राथमिकता में तैयार कर भेजा जाए। विधायक  मिश्रा ने यह भी बताया कि वे स्वयं प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा से मिलकर राशि स्वीकृत कराने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा, “जनहित में यह कार्य जल्द प्रारंभ हो, इसके लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। रहवासियों ने विधायक और निगम प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com