रायपुर में पाकिस्तान कनेक्शन का बड़ा खुलासा; हेरोइन सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार
ड्रोन से आती थी खेप, पाक मेड पिस्टल और 80 कारतूस बरामद
रायपुर। राजधानी रायपुर से देश को हिला देने वाला नशे का नेटवर्क उजागर हुआ है। पुलिस ने शनिवार को पाकिस्तानी ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए मां-बेटे समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पाकिस्तान मेड पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस और करीब 35 लाख रुपए की हेरोइन-अफीम जब्त की गई है।
कैसे चलता था पाकिस्तान से रायपुर तक नशे का नेटवर्क
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप पहले पंजाब पहुंचाई जाती थी।
वहां से मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाब्लो इसे सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ लाता था।
रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में इसका नेटवर्क फैला हुआ था।
ड्रग्स का सौदा नेट कॉलिंग, वीडियो कॉल और QR कोड पेमेंट के जरिए होता था।
आरोपी पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करते थे।
मास्टरमाइंड पाब्लो की गिरफ्तारी
29 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने कबीर नगर क्षेत्र से रूपिन्दर सिंह को दबोचा। उसके पास से हेरोइन, अफीम, पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद हुए। छापेमारी में आरोपी के घर से 80 कारतूस भी मिले। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसका माल पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा पंजाब भेजा जाता था और वहां से वह छत्तीसगढ़ सप्लाई करता था।
मां भी शामिल थी गंदे धंधे में
जांच में सामने आया कि रूपिन्दर की मां रानो ढिल्लन भी इस काले कारोबार का हिस्सा थी। नशे के सौदों के पैसों का लेन-देन उसके अकाउंट से होता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ़्तार आरोपी
रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाब्लो (मास्टरमाइंड, पंजाब निवासी)
उसकी मां रानो ढिल्लन (रायपुर)
नौशाद खान और मोहम्मद खान (रायपुर निवासी)
अरबाज खान (बिलासपुर निवासी)
साथ ही धमतरी से भी एक संदिग्ध हिरासत में है।
अब तक की बरामदगी
91 ग्राम अफीम
87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) – कीमत करीब 30 लाख रुपए
पाकिस्तान मेड पिस्टल
82 जिंदा कारतूस
4 मोबाइल फोन
IG का बयान
रायपुर IG अमरेश मिश्रा के मुताबिक -
“यह सिंडिकेट युवाओं को बर्बाद करने की साजिश थी। पाकिस्तान से जुड़ा यह नेटवर्क खतरनाक है। मां-बेटे का इसमें शामिल होना चौंकाने वाला है। FIR दर्ज कर आगे की जांच जारी है।”

