रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और डिग्रीधारी युवाओं का पकौड़ा विरोध प्रदर्शन
रायपुर। राजधानी रायपुर के राजबंधा मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और डिग्रीधारी युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया। बीजेपी कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सड़क किनारे पकौड़े तलकर सरकार की रोजगार नीतियों पर सवाल उठाए।
इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं से रोजगार देने के वादे तो बहुत किए, लेकिन अब उन वादों को भुला दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी फायदे के लिए मुद्दों को राजनीतिक टूल की तरह इस्तेमाल करती है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रेजुएशन और डिग्री हासिल करने के बाद भी युवाओं को पेट पालने के लिए सड़क किनारे पकौड़े तलने की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। पढ़े-लिखे युवाओं को चाय बेचने की सलाह देना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। इसी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस ने पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया।

