राजस्व कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने गास मेमोरियल मैदान लिया अपने कब्जे में
100 साल पुरानी लीज खत्म
अब रहवासीयो के काम आयेगा मैदान
भास्कर दूत रायपुर 29, जुलाई, इसके बावजूद सीएनआई जमीन पर काबिज था।
करीब 5.30 एकड़ की इस बेशकीमती जमीन में गास मेमोरियल मैदान के साथ ही बाबर बंगला भी शामिल है। इसका बाजार मूल्य 350 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।
लीज खत्म होने के बाद हिंदू स्वाभिमान संगठन और अन्य संगठनों ने इस जमीन को शासन को वापस सौंपने की मांग को लेकर राजस्व न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर लंबी सुनवाई चली और अंततः पिछले सप्ताह कोर्ट ने CNI को जमीन खाली करने का आदेश दिया।
कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। निगम ने वहां चारदीवारी बनवाकर जमीन पर कब्जे का नोटिस भी लगा दिया है।
इस कार्रवाई के बाद नगर निगम अब इस जमीन के भविष्य को लेकर योजना बना सकता है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मैदान को आम जनता के लिए खोला जाएगा या सार्वजनिक उपयोग में लाया जाएगा।

