योजनाओं की समीक्षा   दो से अधिक बार शराब तस्करी पर होगी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री शर्मा * बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने की विभागीय योजनाओं और नवाचारों की समीक्षा

Aug 8, 2025 - 20:39
 0
योजनाओं की समीक्षा    दो से अधिक बार शराब तस्करी पर होगी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री शर्मा  * बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने की विभागीय योजनाओं और नवाचारों की समीक्षा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शीघ्र शुरू करने का निर्देश 


भास्कर दूत रायपुर 8 अगस्त 2025, उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर प्रेरणा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जिले में किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की । उपमुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति दो से अधिक बार शराब या अन्य नशे की तस्करी में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कानूनी कार्यवाही तत्काल आरंभ की जाए। 

उन्होंने नशा उन्मूलन के लिए पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जगदलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शीघ्र ओपीडी सेवा प्रारंभ करने के साथ-साथ  राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण कर पंचायतों को स्वावलंबी बनाने का सुझाव दिया, जिससे पंचायतों को स्थायी राजस्व प्राप्त हो सके।  उन्होंने पंचायत सचिवों को अविवादित बंटवारे के मामलों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देने और जनजागरूकता हेतु मुनादी एवं होर्डिंग लगाने के निर्देश भी दिए। मिलेट्स उत्पादन करने वाले किसानों के उत्पाद को बाजार तक पहुँचाने की ठोस व्यवस्था बनाने तथा मक्का उत्पादक किसानों को स्प्रिंकलर एवं विभागीय योजनाओं से जोड़ने की बात भी कही। इस दौरान पंचायत विभाग द्वारा किए गए नवाचारों, योजनाओं तथा आगामी तीन माह की कार्ययोजना की भी समीक्षा की गई।

इनकी भी ली जानकारी- मंत्री ने गृह विभाग के अंतर्गत अवैध शराब, सट्टा, जुआ, गोधन तस्करी, यातायात नियंत्रण, हिट एंड रन, मोटरयान अधिनियम की धाराओं पर की गई कार्रवाई, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन, गुम इंसानों के प्रकरण और एनडीपीएस एक्ट के मामलों की स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए नवाचारों,आयुष्मान कार्ड वितरण, मोबाइल हेल्थ वैन संचालन, जनऔषधि केंद्रों की उपलब्धता, सिकलसेल डायग्नोसिस, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की स्थिति तथा आगामी तीन माह के लिए निर्धारित कार्ययोजना की समीक्षा की। साथ ही वन विभाग , महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभागीय योजना की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। ।  शिक्षा विभाग की योजनाओं ,आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावासों और छात्रवृत्तियों की स्थिति प्रस्तुत की गई। खाद्य विभाग द्वारा पीडीएस प्रणाली, धान भंडारण एवं उठाव की स्थिति की जानकारी ली।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com