युवाओं की ललकार वोट चोर- गद्दी छोड़
मशाल जुलूस निकाल कांग्रेस युवा मोर्चा ने भाजपा और चुनाव आयोग का किया विरोध
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में प्रदेश निर्वाचन आयोग कार्यालय तक मशाल रैली निकाल "वोट चोरी" के खिलाफ आवाज बुलंद किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस और रैली निकालकर लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रही भाजपा और चुनाव आयोग का पुरजोर विरोध किया ।
इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि ये देश की आत्मा को बचाने की लड़ाई है। रायपुर की सड़कों पर जलती मशालें गवाही दे रही देश अब जाग चुका है। बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान और गांधी नेहरू जैसे महापुरुषों के दिए लोकतंत्र में ऐसी धांधली अब नहीं चलेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की आवाज़ एक है: वोट चोर, गद्दी छोड़ । रैली और जुलूस के लिए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी समर्थन देते हुए कहा कि ऊर्जावान युवाओं को लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की इस लड़ाई में नेतृत्व करने के लिए बधाई ।
आयोग कार्यालय का घेराव - वहीं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने प्रदेश निर्वाचन आयोग का घेराव कर "वोट चोरी" के खिलाफ आवाज बुलंद की। मतदान प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों का सच आने के बाद इस वोट चोरी के विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रभारी महावीर गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घेराव कर नारे लगाए।

