यात्री सुविधा : दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे  

Aug 25, 2025 - 17:22
 0
यात्री सुविधा : दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे  
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 25 अगस्त 2025, नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ में यात्रियों  की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। बिलासपुर जोन से चलने वाली यह ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। 
इसके तहत रेलवे गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से शालीमार – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाएगी। यह शाम 5.10 बजे इतवारी से रवाना होकर रात 10.25 बजे रायपुर पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से इतवारी – 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। यह शालीमार से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ने उपरोक्त सुविधा यात्रियों की लगातार हो रही मांग को देखते हुए लिया गया है। नवरात्रि और दशहरा में पहले से ही लंबी वेटिंग लिस्ट बन गई है। कई रूटों पर वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच चुकी है। खासकर ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com