मोदी का संसद में प्रहार: पाकिस्तान को करारा जवाब, कांग्रेस पर नेशनल सिक्योरिटी में लापरवाही का आरोप

Jul 29, 2025 - 20:04
 0
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

हेड : 
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई भारत की ताकत
दुश्मन की 1000 मिसाइलें हवा में चूर
- नेहरू की नीतियों और कांग्रेस की डिप्लोमेसी पर पीएम मोदी का सीधा हमला

भास्कर दूत ब्यूरो 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में जोरदार भाषण देते हुए पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया के किसी भी देश ने भारत को कार्रवाई से नहीं रोका, जबकि पाकिस्तान की हालत इतनी खराब थी कि उसका DGMO भारतीय DGMO से हमले रोकने की गुहार कर रहा था। पीएम ने गर्व के साथ बताया कि पाकिस्तान ने 1000 मिसाइलें दागीं, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही चूर-चूर कर दिया।


मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के फोन कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है। मैंने साफ कह दिया था कि अगर ऐसा हुआ तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि UN के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया, जबकि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी।


कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू की गलतियों ने भारत को दशकों पीछे धकेला। सिंधु जल समझौते पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू ने हमारी नदियों का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया, और यहां के किसानों को सिर्फ 20% मिला। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के दबाव में बांधों की डीसिल्टिंग तक रोक दी गई। उन्होंने कहा कि "खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते", और आज भारत ने पुरानी गलतियों को सुधारा है।
मोदी ने कांग्रेस की डिप्लोमेसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1965 के हाजी पीर पास को जीतने के बाद भी लौटा दिया गया, 1971 में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को पकड़ने के बावजूद करतारपुर तक नहीं लिया गया। कांग्रेस ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी दिया और 26/11 के बाद भी बातचीत शुरू कर दी।


उन्होंने कांग्रेस पर सेना और नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दों पर हमेशा नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि “देश अब वही नहीं रहा, अब दुश्मन की गोली का जवाब भारत अपनी ताकत से देता है।”

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com