मानसून में शुद्ध पेयजल की सप्लाई बनी रहे, निगम ने बढ़ाई निगरानी
जोन 2, 4, 5 और 6 में पाइपलाइन लीकेज और डिसइंफेक्शन पर खास ध्यान
रायपुर। मानसून में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने और नागरिकों को शुद्ध पेयजल देने के लिए नगर निगम जल विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। जल विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने जोन 2, 4, 5 और 6 के जल विभाग कर्मचारियों की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए कि पाइपलाइन लीकेज और खराब वाल्व की समस्याओं को जल्द ठीक किया जाए।
हर हैंडपंप और पावर पंप का होगा नियमित डिसइंफेक्शन
बैठक में बताया गया कि लगातार खराब हो रहे पाइप और वाल्व को लेकर तकनीकी प्रस्ताव जल्द तैयार किए जाएं ताकि सुधार कार्य समय पर हो सके। साथ ही जोन स्तर पर लगे पावर पंप और हैंडपंप का डिसइंफेक्शन कार्य मानसून भर प्राथमिकता से किया जाए।
फिल्टर प्लांट से लेकर गलियों तक निगरानी
संतोष साहू ने निर्देश दिए कि रावणभाठा फिल्टर प्लांट की सतत निगरानी की जाए ताकि शहरभर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनी रहे। सभी लाइनमैन को निर्देशित किया गया है कि पाइपलाइन की जांच सतर्कता से करें ताकि लीकेज की जानकारी मिलते ही तुरंत मरम्मत हो सके।
जलजनित बीमारियों से बचाव भी रहेगा फोकस में
उन्होंने कहा कि मानसून में जलजनित बीमारियों से बचाव की दिशा में भी निगम सक्रिय रहेगा। सभी नवपदस्थ उप अभियंताओं की ड्यूटी निगरानी में लगाई गई है, ताकि शहर में कहीं भी पानी की गुणवत्ता से समझौता न हो।

