भाजपा नेता के कृषि फार्म में युवक की संदिग्ध मौत

Sep 8, 2025 - 20:54
 1
भाजपा नेता के कृषि फार्म में युवक की संदिग्ध मौत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

चौकीदार की लाश से सनसनी, प्रेम प्रसंग की चर्चा

डोंगरगांव
नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम दर्री स्थित कृषि फार्म में युवक की फंदे में लटकी हुई लाश मिली है। युवक को कृषि फार्म का चौकीदार बताया गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। उक्त कृषि फार्म को खुज्जी के भाजपानेता कैलाश शर्मा का बताया जा रहा है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की अपुष्ट खबर ग्रामीणों से मिली है। 

 पुलिस की आधिकारिक जानकारी मुताबिक मृतक का नेमन नायक, 27 वर्ष, साकिन जंगडीही, थाना लोहारा, जिला बालोद के बतौर पहचान हुई है। पुलिस की माने तो युवक कृषि फार्म में चौकीदार का कार्य करता था। युवक अविवाहित था। घटना के दिन गांव के खेतों की रखवाली करने वाला व्यक्ति कृषि फार्म से आवारा मवेशी निकालने गया तो फार्म में निर्मित कक्ष की ओर उसकी नजर गई, कक्ष का दरवाजा खुला था, युवक पंखे की हुक में पीले कलर की रस्सी के सहारे लटका दिखा। पलंग के ऊपर प्लास्टिक कुर्सी रखा हुआ था। तब गांव के खेतों की रखवाली करने वाले ने गांव के अन्य लोगों को बताया। कुछ ग्रामीण कृषि फार्म पहुंचे तो चौकीदार युवक के फंदे में लटके होने की पुष्टि होने पर कृषि फार्म मालिक कैलाश त्रिलोक शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने कृषि फार्म मालिक की सूचना पर कृषि फार्म पहुंचकर घटनास्थल मुआयना कर पंचनामा की प्रक्रिया की। विवेचक एसआई ध्रुव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना में विवेचना जारी है। बहरहाल मृतक के अपुष्ट प्रेम प्रसंग की चर्चा ने जोर पकड़ ली है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com