बैठक लेकर मंत्री जायसवाल ने ली योजनाओं की जानकारी

Aug 29, 2025 - 18:26
 0
बैठक लेकर मंत्री जायसवाल ने ली योजनाओं की जानकारी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

वर्तमान में संचालित छात्रावासों के मरम्मत का दिया निर्देश 

रायपुर, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने विभागीय संरचना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आयोग एवं बोर्ड की जानकारी ली। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। 
इस दौरान सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभागों में एक-एक 500 सीटर छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण की योजना पर चर्चा कर मंत्री ने वर्तमान में संचालित छात्रावासों की जानकारी ली और आवश्यकता पड़ने पर छात्रावासों की मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया। 
मंत्री जायसवाल ने कहा कि संचालित योजनाएं राज्य में बदलाव का प्रतीक बन रही हैं।  पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग से संबंधित योजनाएं भी राज्य के पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। जायसवाल ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com