बेलगहना स्टेशन पर डीजल इंजन पटरी से उतरा,10 ट्रेनें फंसीं    

Sep 10, 2025 - 14:36
 0
बेलगहना स्टेशन पर डीजल इंजन पटरी से उतरा,10 ट्रेनें फंसीं    
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

कटनी रेल मार्ग पर स्थित बेलगहना रेलवे स्टेशन के आगे डीजल इंजन अचानक पटरी से उतर गया। इस इंजन के दो पहिए पटरी से उतरते ही अप और डाउन लाइन बंद हो गई। यह हादसा पाइंट बदलते समय हुआ, जिससे इस मार्ग पर चलने वाली दस ट्रेनें बीच रास्ते में फंसीं। अमरकंटक व सारनाथ एक्सप्रेस समेत अन्य गाड़ियों को तत्काल रोकना पड़ा।                                     

इंजन पटरी से उतरने के कारण कुछ गाड़ियों को उसलापुर और करगी रोड स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा। वहीं रायपुर, खोंगसरा, भाटापारा और बिलासपुर में भी ट्रेनों के संचालन को नियंत्रित किया गया। ट्रेनों के पहिए थमने के कारण यात्रियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को रात भर ट्रेन में ही इंतजार करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया और तुरंत मौके पर रेल अमला पहुंचा। तकनीकी स्टाफ और रिलीफ ट्रेन भी बिलासपुर से घटनास्थल के लिए रवाना की गई। रेलवे अधिकारियों को मामले को गंभीर मानते हुए जांच कराने का आदेश दिया है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com