बीजापुर नेशनल पार्क में DRG टीम पर भीषण IED ब्लास्ट: 1 शहीद, 3 घायल
माओवादी विरोधी अभियान पर हमला, इलाके में हाई अलर्ट
बीजापुर@ जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली DRG टीम पर 18 अगस्त की सुबह भयंकर IED ब्लास्ट हुआ। धमाके में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, अभियान 17 अगस्त से चल रहा था। टीम इलाके की सर्चिंग कर रही थी, तभी विस्फोट हुआ। घायल जवानों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में इवेक्यूट किया गया।
जिला प्रशासन ने बताया कि सभी घायल जवानों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को पूरी तरह सील कर सर्चिंग बढ़ा दी है। आम जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध वस्तुओं के पास न जाएँ।

