बाल प्रतिभा प्रदर्शन 

Aug 6, 2025 - 14:09
 0
बाल प्रतिभा प्रदर्शन 
बाल प्रतिभा प्रदर्शन 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

बाल प्रतिभाओं ने दिखाई सृजनात्मकता एवं आत्मविश्वास की चमक
राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव का भव्य समापन
भास्कर दूत रायपुर 6 अगस्त 25, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हीरक पंख जाँच शिविर में प्रदेश के 15 जिलों से चयनित बाल प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। 
 तीन दिवसीय यह शिविर 2 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें प्रदेश के 15 जिलों से चयनित लगभग 400 कब-बुलबुल सहित 41 अधिकारी सहभागी रहे। बाल प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिविर में फैंसी ड्रेस, जंगल नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग समेत विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता, मंचीय प्रस्तुति और सांस्कृतिक समझ का उत्कृष्ट परिचय दिया। समापन समारोह में कब-बुलबुल द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति, जनजागरूकता, लोक संस्कृति और राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। तालियों की गूंज और प्रसन्न चेहरों ने यह संदेश दिया कि यह शिविर केवल अनुशासन और प्रशिक्षण का केंद्र नहीं था, बल्कि बच्चों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को निखारने का भी प्रभावी मंच बना।
मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ने बाल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि कब-बुलबुल स्काउटिंग की वह नर्सरी हैं, जहां सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के संस्कार बोए जाते हैं। यही बच्चे भविष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में जिम्मेदारी, आत्मबल एवं सामाजिक संवेदनशीलता का विकास होता है। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव , कोरबा जिला के मुख्य आयुक्त सादिक शेख भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com