पाकिस्तान का काला चेहरा फिर बेनकाब

Aug 4, 2025 - 14:04
 0
पाकिस्तान का काला चेहरा फिर बेनकाब
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा 

तकनीक | स्मार्ट डेटा, बैलिस्टिक रिपोर्ट और जीपीएस ने खोला राज 
पाकिस्तानी वोटर कार्ड संग मारे गए लश्कर आतंकी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में भारत ने पाकिस्तान की संलिप्तता के पक्के सबूत पेश किए हैं। 28 जुलाई 2025 को मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर कार्ड, NADRA स्मार्ट ID डेटा, और कराची की बनी कैंडी और चॉकलेट बरामद हुईं। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के A+ कैटेगरी कमांडर थे।

आतंकियों की पहचान और कोडनेम:
सुलेमान शाह (फैजल जट्ट) – मास्टरमाइंड और मुख्य शूटर
अबू हमजा (अफगान) – दूसरा शूटर
यासिर (जिब्रान) – तीसरा शूटर
मई 2022 में इन आतंकियों ने गुरेज सेक्टर से LOC पार की और अप्रैल 2025 में बैसरन घाटी से हमला किया। GPS, सैटेलाइट फोन डेटा और DNA रिपोर्ट ने हमले में उनकी भागीदारी की पुष्टि की।

भारत को मिले ये अकाट्य सबूत:
पाकिस्तानी वोटर ID और NADRA डेटा
सैटेलाइट फोन लॉग और GPS लोकेशन
बैलिस्टिक और DNA मैचिंग रिपोर्ट
स्थानीय सहायकों की गवाही

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती तय
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह खुलासा पाकिस्तान के झूठे दावों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ध्वस्त करेगा। अब भारत इस डोजियर को संयुक्त राष्ट्र में पेश करने की तैयारी में है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com